
News 11 Bharat | मई 16, 2025
झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने झारखंड कैबिनेट के द्वारा नई शराब नीति को मंजूरी दिए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है, यह एक नए नाम से, नए तरीके से , एक नए घोटाले को करने की योजना है. फिर एक बार पुराना सिंडिकेट जो अब तक इस खेल में शामिल रहा है, उन्हीं के द्वारा डमी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कर दुकानों का आवंटन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को पहले ही सुझाव दिया था, राज्य सरकार चाहती तो इस नीति को महिला सशक्तिकरण का माध्यम बन सकती थी. ऐसी महिलाएं जो सड़क किनारे हड़िया-दारु के व्यवसाय से जुड़ी हुई थी. उन्हें प्रशिक्षित कर इस सिस्टम से जोड़ा जाना चाहिए था, ताकि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिले. पर सरकार को राजस्व की नहीं बल्कि, अपने निजी राजस्व की ज्यादा चिंता है.